जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार को एबीवीपी और एनएसयूआइ के प्रत्याशियों के साथ ही बागियों ने भी ताल ठोक दी है। दोनों दलों का पैनल एक साथ ही नामांकन भरने पहुंचा। बागियों से एबीवीपी और एनएनयूआइ दोनों ही प्रमुख संगठनों के छात्रनेता परेशान हैं। बागियों की वजह से दोनों संगठनों के उम्मीदवारों की नीड़ उड़ी हुई है। अब बागियों की मान मनौब्बल का दौर शुरू हो गया है।
जातिगत समीकरण पर नजर रखकर बागियों को मनाने का दौर चल रहा है। जातिगत समीकरणों से एक दूसरे के वोट कटने की आशंका है। दोनों संगठनों को बागियों से गणित बिगड़ने का डर सता रहा है। ऐसे में संगठन बागी प्रत्याशियों की समझाइश में जुट गए हैं। विश्वविद्यालय में अपेक्स के लिए अध्यक्ष पद पर 15, उपाध्यक्ष पर 9, महासचिव पर 11 और संयुक्त सचिव पद पर भी 11 नामांकन भरे गए हैं। एबीवीपी के अध्यक्ष के लिए राजपाल चौधरी ने नामांकन भरा है। महासचिव के लिए दिनेश चौधरी, उपाध्यक्ष के लिए अनुराधा मीणा व संयुक्त सचिव के लिए मीनल शर्मा ने नामांकन भरा है। इनके अलावा बागी हुए अमित बड़बड़वाल और नितिन कुमार शर्मा ने निर्दलीय नामांकन भरा है। संध्या सुथार ने महासचिव पद पर नामांकन भरा है। एनएसयूआइ के रणवीर सिंघानिया ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। वहीं चेतन यादव महासचिव, सोनम गुर्जर उपाध्यक्ष, नुमान खान संयुक्त सचिव की प्रत्याशी हैं। संगठन से बागी हुए महेश सामोता, विनोद जाखड़, उत्तम चौधरी, दुष्यंत राज सिंह चूण्डावत ने भी नामांकन भरा है।
कल नाम वापस ले सकेंगे उम्मीदवार
प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव का माहौल है। बीच में एक दिन राखी का त्योहार आने से छात्रनेता परेशान हैं। बहुत से विद्यार्थी अपने गांव चले गए हैं। ऐसे में छात्रनेताओं को कैंपेनिंग में परेशानी हो रही है। वैध नामांकन सूची का प्रकाशन सोमवार को सुबह 10 बजे से होगा। नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार सुबह 11 से 2 बजे तक कल नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन होगा। छात्रनेता अभी बागियों को मनाने में लगे हैं, जिससे वे अपना नाम वापस ले लें। दोनों ही प्रमुख संगठनों को बागियों का डर सता रहा है। बागी चुनाव का गणित बिगाड़ सकते हैं। छात्रसंघ चुनाव 31 अगस्त को होंगे। मतदान सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक होगा। मतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा 11 सितम्बर को होगी। इसी दिन विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी। मतगणना का काम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।