14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ग्रामीणों की हिम्मत, जलसंकट को दी मात

कहते है हिम्मत ए मर्दा, तो मदद ए खुदा और इसी कहावत को सच करके दिखाया सोजत के चौपड़ा ग्राम पंचायत अन्तर्गत अबकाई ढाणी गांव के ग्रामीणों ने।

Google source verification


दरअसल इस गांव मे पिछले कई वर्षो से गर्मी का मौसम आते ही मुख्यत पशुओ के लिए भयंकर पेयजल संकट खड़ा हो जाता।हालांकी गांव के टांके मे पेयजल विभाग से पानी की आपूर्ति तो होती है लैकिन गर्मियो के मौसम मे नाम मात्र का पानी आने के कारण ग्रामीणो को मजबुरन दूर दराज से महंगे दामो मे पानी का टेकंर मंगवाना पड़ता था। इस बार भी गर्मियो का मौसम शुरू होने से पहले ग्रामीणो को पेयजल की चिंता सताने लगी।तब एक दिन सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और पशुओ हेतु पेयजल की चिंता से छुटकारा पाने के लिए गांव के पास बने प्राचीन तालाब में चंदा से धनराशी एकत्रित कर कुआ खुदवाने की सहमति बनी। इसके लिए गांव के दो नौजवान भोलाराम जाट व कुम्भाराम जाट को राशि एकत्रित करने व कुआ खुदवाने की जिम्मेदारी सौपी गई। दोनो नौजवानो ने लगभग दो महिने की अथक मेहनत से तालाब में कुआ खुदवाकर उसमे साईड बोरिंग करवाए और कुंए का पक्का निर्माण करवाया । कुंए मे गांव के पशुओ हेतु उपयुक्त पेयजल उपलब्ध हो गया। वही कुंए से लगभग दौ सो मीटर दूर बने बड़े हौद को पाईप लाईन से जोड़ा, कुंए मे सबमर्सिबल मोटर लगाकर हर दिन उस हौद को पानी से भर देते है जिससे गांव के पालतु व आवारा मवेशी सहित कई जानवर अपनी प्यास बुझाते है। अब गांव मे पशुओ के पेयजल हेतु कोई समस्या नही है,और शायद ही भविष्य मे होगी।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़