17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लूट की वारदात करने की फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने हथियार सहित दबोचा

मुहाना थाना पुलिस ने लूट की वारदात करने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी कट्टा और जो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हथियार उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से लाए थे।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 02, 2023

मुहाना थाना पुलिस ने लूट की वारदात करने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी कट्टा और जो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हथियार उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से लाए थे।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय की ओर से आउटर क्षेत्र में बसी ढाणियों और कॉलोनी में रह रहे संदिग्धों की संगीन अपराधों में लिप्त होने की सूचनाएं मिल रही थी। इस पर एडिशनल डीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी हरिशंकर और थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए कुडगांव जिला करौली हाल महादेव कॉलोनी डिग्गी रोड मुहाना निवासी आशीष बैरवा पुत्र बाबूलाल, श्योपुर मध्यप्रदेश हाल मुहाना निवासी मोनू नायक पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया हैं।

उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से लाए थे हथियार
पुलिस ने बताया कि आरोपी हथियार उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से लाते है। आरोपी हथियार दिखाकर सुनसान जगहों पर लूटपाट करने की फिराक में थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह जयपुर शहर में बाइक से मोबाइल लूट की करीब दो दर्जन से अधिक वारदात कर चुके है। बदमाशों ने मानसरोवर सर्किल और थाना मालपुरा गेट सांगानेर जयपुर से वारदात करनी स्वीकार की हैं। पुलिस कड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।