जयपुर/नागौर
एक तरफ आसमान से बरस रही आग, उस पर नागौर में डिस्कॉम की पूरी तरह से चौपट व्यवस्था। ऐसे में आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है। हुआ यह कि नागौर के बाड़ी कुआं, नया दरवाजा सहित कई इलाकों में रात में अचानक बिजली गुल हो गई। लोगों ने शिकायत दर्ज कराई तो ठेके के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फाल्ट निकालने के प्रयास में शॉर्ट सर्किट कर दिया। जिस कारण बाड़ी कुआं से लेकर नया दरवाजा तक चार इलाकों की बिजली गुल हो गई। ठेके के कर्मचारियों से बात नहीं बनी तो वे रवाना हो गए। रात में एक बजे फिर से लोगों ने कर्मचारियों को बुलाया, लेकिन दूसरी बार आए कर्मचारी भी गड़बड़ कर गए, जिस कारण वोल्टेज कम-ज्यादा होने लगा, घरों में नुकसान होने के डर से लोगों ने बिजली चालू नहीं की। चार मोहल्लों में लोगों को रातभर जगना पड़ा। जैसे-तैसे लोगों ने रात निकाली और उम्मीद थी कि सुबह कर्मचारी आएंगे, डिस्कॉम के कान में जूं भी नही रेंगी तो लोग कलक्टर के पास पहुंच गए। कलक्टर के निर्देश के बाद दूसरे दिन दोपहर में बिजली आई।