जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रात 8 बजे बाद शराब के ठेकों से बिजी जाने वाली अवैध शराब की बिक्री और शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के मिले आदेशों के बाद अब पुलिस ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी हुई एक सफारी गाड़ी पकड़ी है। यह गाडी मानसरोवर थाना इलाके में शुक्रवार रात को पकड़ी गई।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को रजत पथ से वीटी रोड के बीच एक सफारी गाड़ी जा रही थी। पुलिस के गश्ती दल ने इस सफारी गाड़ी को रोककर चेक किया तो उस में भारी मात्रा में अवैध शराब के भरे हुए कार्टून और शराब के बोतलों के ढक्कन भी बरामद हुए। पुलिस ने सफारी गाड़ी में मौजूद आरोपी विशाल भाटी और रितेश कुमार से जब शराब का बिल मांगा तो वह संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को गाड़ी समेत जप्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी विशाल भाटी और रितेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। मानसरोवर थाना पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अवैध रूप से शराब की सप्लाई कर रहे थे। शराब कहां से लेकर आए थे और किसे सप्लाई कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।