जयपुर। राजधानी जयपुर में 7 नवंबर को चित्रकूट थाना इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने विद्युत नगर कॉलोनी में लाठी-डंडों और सरियों से कई घरों के शीशे तोड़ दिए और जमकर तोड़फोड़ की। घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ते हुए जमकर उत्पात मचाया। विरोध करने आए लोगों के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की। घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। पीड़ित मोहित सालवी की ओर से चित्रकूट थाने में मामला भी दर्ज कराया गया। मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से सभी बदमाशों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सिया राम सैनी, राहुल गहलोत, आचित्य सिंह और अंकुर है। पकड़े गए बदमाश जयपुर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस की जांच पड़ताल में बदमाशों के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले विभिन्न थानों में पाए गए हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गाड़ियों को और डंडों को सरियों को भी जब्त किया है।
पूछताछ में सामने आया है कि सोनू शर्मा नाम के युवक के साथ विद्युत नगर में मोहित सालवी की कहासुनी हुई थी। यह कहासुनी पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई थी। कहासुनी के दौरान सोनू शर्मा और उसके दोस्तों ने मोहित सालवी को सबक सिखाने और जान से मारने की धमकी दी। यह सभी बदमाश न्यू सांगानेर रोड पर इकट्ठा हुए और अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलोनी में जमकर तोड़फोड़ मचा दी। इस दौरान बदमाशों ने मोहित सालवी के साथ भी मारपीट की और उसके घर में भी तोड़फोड़ की। घटना के बाद सभी बदमाश यहां से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी टीम की मदद से सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में अब अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।