जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने इकोलॉजिक जोन में कार्रवाई कर तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। दो कॉलोनियां तो जेडीए स्वामित्व की पांच बीघा जमीन पर ही विकसित की जा रही थी।
प्रतर्वन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि रोपाड़ा में शिव नगर द्वितीय नाम से अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया।
इसी तरह रोपाड़ा में ही पांच बीघा भूमि पर आनंद विहार-द्वितीय और इसके पास एक बीघा भूमि पर कनक विहार कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां जो निर्माण किए गए थे, कार्रवाई के दौरान सभी को ध्वस्त कर दिए गए।