जयपुर/बांसवाड़ा
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रदेश भर में जनजागरुकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांसवाड़ा व चिकित्सा विभाग के साथ संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर से विधिक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं कलक्ट्रेट परिसर स्थित टीएडी भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भाटी ने तम्बाकू, धूम्रपान निषेध के सम्बन्ध में कानूनी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग घरों में धूम्रपान करते है, उसके धुएं से नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को गम्भीर खतरा हो जाता है।