जयपुर के पर्यटन व्यवसाय पर इस बार दिसंबर में बड़ा असर देखने को मिल रहा है। Flight Cancellation Impact हवाई यात्रा संकट और फ्लाइट कैंसिलेशन के चलते क्रिसमस और न्यू ईयर Christmas-New Year की रौनक फीकी पड़ती नजर आ रही है। होटल बुकिंग, टैक्सी, गाइड और ट्रैवल एजेंसियों को झटका लगा है। उड़ानों की अनिश्चितता के कारण करीब 20% बुकिंग कैंसिल होने की खबर है। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग दिसंबर में 200 से 300 करोड़ के कारोबार की उम्मीद करते हैं, लेकिन मौजूदा हालात ने चिंता बढ़ा दी है। देखिए पूरी रिपोर्ट राजस्थान पत्रिका के साथ।