उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां सुबह पटरी से उतर गई। इस हादसे में अब तक 7 यात्रियों के मारे जाने की खबर है, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हैं। NDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।