देश की सियासत में भाजपा के मजबूती से पांव जमाने के बाद अब कांग्रेस की मुश्किले बढती नजर आ रही है। कर्नाटक में कांग्रेस जेडीए के 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद वहां की गठबंधन सरकार के गिरने का खतरा बढ गया है। सियासी बवाल के बढने पर इस्तीफा देने वाले विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। ऐसे में भाजपा ने भी सरकार गिरने की स्थिति में सरकार बनाने की तैयारिया शुरू कर दी है। वही कांग्रेस के सामने गोवा में भी उस वक्त संकट बढ गया जब 10 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया। उधर कर्नाटक में चल रहे सियासी खींचतान को लेकर नेताओं में जुबानी आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चरम पर रहा। कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया वहीं भाजपा ने कहा कांग्रेस में बिना सेनापति के भगदड़ की स्थिति है। आईए आपको सुनाते है कर्नाटक मामले पर क्या कहना है नेताओं का