जयपुर। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दिव्या मदेरणा की ओर से सदन में उनको लेकर दिए बयान पर सधा हुआ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जो आपने फरमाया, मैं कोई बुरा नहीं मानता। मेरे प्रति मन में कोई कुंठा हो तो निकाल दीजिए, कोई बात मन में मत रखिएगा। जोधपुर विकास प्राधिकरण की कोई फाइल मेरे पास नहीं आती है, क्योंकि मैं उसका अध्यक्ष नहीं हूं। जयपुर विकास प्राधिकरण की फाइल मेरे पास इसलिए आती है क्योंकि मैं उसका अध्यक्ष हूं। गौरतलब है कि दिव्या मदेरणा ने धारीवाल पर आरोप लगाए और कहा कि मेरी विधानसभा ओसियां में पिछले चार साल में किसी भी सड़क का निर्माण नहीं किया गया। मेरे क्षेत्र में 44 सड़कें बनाई जानी थीं, लेकिन मंत्री शांति धारीवाल ने राजनीतिक बदला लेने के लिए उन्हें दो दिनों के अंदर निरस्त कर दिया। दिव्या मदेरणा ने कहा कि मैं वीरांगनाओं और महिलाओं के हक में आंदोलन कर रही थी। इससे मंत्री महोदय नाराज थे। लिहाजा उन्होंने उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को रुकवा दिया।