20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अस्पताल में भर्ती उपेन यादव ने इलाज लेना किया बंद ,शुगर का लेवल गिरकर पहुंचा 60

एसएमएस अस्पताल में भर्ती बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने आईसीयू (ICU) में इलाज लेना बंद कर दिया है। साथ ही डॉक्टर को भी लिखित में दिया है कि वे स्वेच्छा से उपचार नहीं ले रहे हैं और अगर किसी भी तरह की कोई भी अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी और राज्य सरकार दोनों की ही होगी।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 08, 2023

एसएमएस अस्पताल में भर्ती बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने आईसीयू (ICU) में इलाज लेना बंद कर दिया है। साथ ही डॉक्टर को भी लिखित में दिया है कि वे स्वेच्छा से उपचार नहीं ले रहे हैं और अगर किसी भी तरह की कोई भी अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी और राज्य सरकार दोनों की ही होगी। उपेन यादव के शरीर में कीटोन का लेवल काफी बढ़ा हुआ है और शुगर का लेवल भी गिरकर 60 तक पहुंच गया है। कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि आरपीएससी अजमेर के बाहर बेरोजगारों पर लाठी चार्ज करने वाले एसएचओ को निलंबित करने की मांग को लेकर अन्न-जल त्याग कर आंदोलन कर रहे यादव एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। पिछले 26 दिन से अन्न और 5 दिन से जल त्याग कर अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे उपेन यादव की तबीयत लगातार बिगड़ती ही जा रही है। पहले उन्हें बेरोजगार एकीकृत महासंघ कार्यालय पर ही ड्रिप चढ़ाई गई, उसके बाद पुलिस प्रशासन उन्हें जयपुरिया अस्पताल लेकर गया, जहां से उपेन को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया था। उपेंद्र फिलहाल एसएमएस अस्पताल के ही आईसीयू में भर्ती हैं। जहां उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही है. उसके बावजूद भी उपेन ने ट्रीटमेंट लेने से इनकार कर दिया है. इस कारण से अब उनके शरीर में कीटोन का स्तर बढ़ता ही जा रहा है और शुगर का स्तर भी गिरता जा रहा है।
उपेन यादव ने फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर नियुक्ति देने और सीएचओ भर्ती को निरस्त कर एक महीने में दोबारा परीक्षा आयोजित करने जैसी मांगों को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है।. इसके अलावा उनकी प्रमुख मांग 7 फरवरी को अजमेर आरपीएससी के बाहर युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले अजमेर सिविल लाइंस के थाना अधिकारी को निलंबित कर बेरोजगारों पर लगे मुकदमे को वापस लेने की है।