जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा पर हैं तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां भी अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। दोनों नेताओं दौरों को लेकर सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं। पूनियां हाड़ौती के दौरे पर है तो राजे बीकानेर संभाग में हैं। इन दोनों नेताओं के दौरों को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ा बयान दिया है। भाजपा मुख्यालय पर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात के बाद शेखावत ने यह बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आपको पार्टी बाहर से अलग-अलग दिखाई दे रही होगी, लेकिन पार्टी एक है। सभी का मिशन एक है कि किस तरह फिर से भाजपा 2023 में ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाई जाए। हम सभी उसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। शेखावत ने खुद के भी इसत तरह की यात्रा निकालने के सवाल पर कहा कि मुझे यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं है।
विकास नहीं होना स्वीकार्य, मगर अपराध नहीं
प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर शेखावत ने कहा कि जिस तरह राजधानी जयपुर में सरेआम महिला के कपड़े फाड़कर जबरन गाड़ी पर बैठाने का प्रयास किया गया। जिस तरह के दर्दनाक वीडियो राजस्थान में दिखाई दे रहे हैं। इससे एक बात साफ है कि सरकार का इन पर कोई कंट्रोल नहीं है। एक बार विकास नहीं होगा तो स्वीकार किया जा सकता है, लेकिन जिस तरह से माता बहनों की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है। जनता यह कतई स्वीकार नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के सियासी तूफान के बीच रमेश मीणा का ट्वीट क्या इशारा कर रहा है ?
कांग्रेस केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है
जोधपुर में राजस्थान सिर तन से जुदा के लगे नारे पर शेखावत ने कहा किहमें यह समझना होगा इस तरह की मानसिकता को बल कहां से मिल रहा है। जयपुर में भी पहले इस तरह के नारे लग चुके है। उदयपुर में भी जिस तरह कन्हैया लाल की हत्या की गई। कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण का नंगा नाच किया है। कांग्रेस सरकार ने खुद इस तरह की मानसिकता को बल दिया है। कांग्रेस सरकार केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है। ऐसा कृत्य करने वालों को सरकार का शरण मिलता है। सरकार के सपोर्ट के कारण ही इस तरह की घटनाएं होती हैं।