बरेली और अमरोहा के बाद अब मुरादाबाद के भी एक प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रेमी युगल ने जहां शादी करने का एलान किया, वहीं अपनी जान खतरे में बताते हुए उन्होंने एसएसपी मुरादाबाद से सुरक्षा देने की मांग की है। पुलिस ने प्रेमी युगल को सुरक्षा के प्रति आश्वास्त किया है। प्रेमी जोड़े ने आठ जुलाई को सब रजिस्ट्रार हिंदू विवाह कार्यालय पहुंच कर शादी का पंजीयन कराया। जुबी का आरोप है कि भाई आजाद कुमार और जीजा संजू उसके प्रेम विवाह से खुश नहीं हैं। दोनों जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं पति एवंत कुमार को भी दोनों परेशान कर रहे हैं। ऐसे में दोनों एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात एसएसपी से नहीं हो पाई, तब प्रेमी युगल ने सुरक्षा की गुहार लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।