19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

स्वास्थ्य से खिलवाड़… सीवर के पानी से उगा रहे सब्जी, दो पम्प सेट किए जब्त

राजधानी के आस-पास सीवर लाइन के पानी (Sewer line water) से सब्जी (Vegetables ) उगाकर बाजार में बेची जा रही है। शुक्रवार को जेडीए ने कार्रवाई के दौरान सीवर लाइन से पानी खींचते हुए दो पम्प सेट (Pump set) जब्त किए।

Google source verification

जयपुर। राजधानी के आस-पास सीवर लाइन के पानी (Sewer line water) से सब्जी (Vegetables ) उगाकर बाजार में बेची जा रही है। शुक्रवार को जेडीए ने कार्रवाई के दौरान सीवर लाइन से पानी खींचते हुए दो पम्प सेट (Pump set) जब्त किए।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक ( JDA Chief Controller of Enforcement ) रघुवीर सैनी ने बताया कि जगतपुरा के जीरोता रोड पर जेडीए ने कार्रवाई कर दो पम्प सेट जब्त किए। सीवर लाइन के पानी से यहां कुछ लोग सब्जियां उगाकर बाजार में बेचते हैं। कार्रवाई के दौरान इनके पम्प सेट जब्त कर लिए।

12 बीघा में तीन अवैध कॉलोनी की ध्वस्त
इधर, 12 बीघा में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं चार कॉलोनियों को ध्वस्त किया। जोन 13 के ग्राम बस्सी चक में दो बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह कानोता पुलिया के पास दो बीघा में जगदम्बा विहार नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां कुछ भूखंडों की बाउंड्री व ग्रेवल की सडक़ें बनाई जा रहीं थीं। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन नौ के सिरोली में रिंग रोड (Ring road) के पास भी आठ बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को भी कार्रवाई के दौरान ध्वस्त किया।