जयपुर। एससी-एसटी आरक्षण में विभाजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आज भारत बंद का आहृवान किया है। राजस्थान में सुबह से भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। बाजारों में दुकानें बंद हैं। बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट कर दिया गया है। बंद के दौरान अस्पताल, मेडिकल, लैब और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू हैं। दूध डेयरी, पेट्रोल पंप, बैंक, सभी तरह के सरकारी कार्यालय भी खुले रहेंगे। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारत बंद का असर पूरी तरह से दिखाई दे रहा है। बाजारों में सभी दुकानें बंद है, सड़कों पर लोग नहीं निकल रहे हैं। जयपुर, बारां, सवाईमाधोपुर सहित सूबे के 13 जिलों में स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद है। इसके अलावा आज कोचिंग संस्थानों से लेकर आंगनबाड़ी और लाइबेरी भी बंद हैं। वहीं भरतपुर और दौसा सहित अन्य जिलों में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। कई दलित संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, संगठन और नेता ‘भारत बंद’ में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी भी बंद के समर्थन में है।