5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गुर्जर आरक्षण आंदोलन की चेतावनी

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आगामी 20 दिन में एसबीसी का पांच प्रतिशत आरक्षण लागू करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। बैंसला ने 29 जनवरी को खंडार में, एक फरवरी को नैंनवा में, 5 फरवरी को अजमेर में और 13 फरवरी को दौसा में पंचायत बुलाने की घोषणा भी की है। शुक्रवार को बैंसला के जयपुर स्थित घर पर राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। समिति सदस्य एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 15 व 16 में संविधान संशोधन के जरिए अनारक्षित वर्ग के आर्थिक पिछडों को दस फीसदी आरक्षण दिया है। राष्ट्रपति भी इसे मंजूरी दे चुके हैं और 12 जनवरी की अधिसूचना से इसे लागू भी कर दिया गया है। गुर्जर सहित पांच जातियां पिछले 13 साल से संघर्ष कर रही हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Chetan Singh

Jan 19, 2019

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आगामी 20 दिन में एसबीसी का पांच प्रतिशत आरक्षण लागू करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। बैंसला ने 29 जनवरी को खंडार में, एक फरवरी को नैंनवा में, 5 फरवरी को अजमेर में और 13 फरवरी को दौसा में पंचायत बुलाने की घोषणा भी की है। शुक्रवार को बैंसला के जयपुर स्थित घर पर राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। समिति सदस्य एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 15 व 16 में संविधान संशोधन के जरिए अनारक्षित वर्ग के आर्थिक पिछडों को दस फीसदी आरक्षण दिया है। राष्ट्रपति भी इसे मंजूरी दे चुके हैं और 12 जनवरी की अधिसूचना से इसे लागू भी कर दिया गया है। गुर्जर सहित पांच जातियां पिछले 13 साल से संघर्ष कर रही हैं।