वैशाली नगर थाना पुलिस ने गैंगवार के मामले में सदर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर हसनपुरा ए निवासी अकरम मिर्जा के साथ कुंदन उर्फ कुणाल सिंह और जालूपुरा स्थित लालपुर कॉलोनी निवासी दिलीप उर्फ चुनु कुमावत को गिरफ्तार किया हैं।
व्हाट्सअप पर बना रखा था किलर गुट
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने आपस में मिलकर किलर गुट बना रखा है। जिसका मुख्य सरगना मुजम्मिल पुत्र सलाम बेग हैं। जिनकी साजिद उर्फ धावा जो पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर का हार्डकोर अपराधी है जिससे उनकी आपस में रंजिश चल रही है। जिसके चलते गुट बनाकर अपने गुट का नाम वर्चस्व में लाने के लिए आपस में मारपीट करते हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह हथियार कहां से लेकर आए थे और कितने रुपए में इसे खरीदा था। पुलिस अब हथियार बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार करेगी।
गौरतलब है कि इस संबंध में 26 दिसंबर को उमर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि रात आठ बजे वह दोस्त मोहम्मद शाहिद के साथ सिरसी रोड पर पहुंचा। वहां पर चार पांच बाइक पर एलम, मुजमिल, फुरकान, अकरम, शहजार, नेमा और राहुल नंदा सहित उनके साथी पहुंचे और परिवादी और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी और भागते समय हवाई फायर किया था। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य साथियों की तलाश कर रही हैं।