19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Mansoon Update – जयपुर में 2.40 इंच बरसात, चारों ओर पानी ही पानी

राजधानी में रविवार को बादल जमकर बरसे। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। शाम चार बजे के बाद मौसम बदला और आसमान में काली घटाएं छा गईं। कुछ देर में तेज बरसात शुरू हो गई और देखते ही देखते सड़कें दरिया बन गईं।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 10, 2023

राजधानी में रविवार को बादल जमकर बरसे। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। शाम चार बजे के बाद मौसम बदला और आसमान में काली घटाएं छा गईं। कुछ देर में तेज बरसात शुरू हो गई और देखते ही देखते सड़कें दरिया बन गईं। बरसात से बचने के लिए जिसे जहां जगह मिली उसने वहीं शरण ली। शहर में हुई इस बरसात ने दोनों नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी। नाले ओवर फ्लो हो गए और कचरे के साथ पानी सड़कों पर दिखने लगा।

जगह-जगह जाम, फंसी एम्बुलेंस

बरसात के कारण शहर में जगह-जगह जाम के हालात बन गए। टोंक रोड पर इतना पानी भरा था कि वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे था। इसी तरह नारायण सिंह सर्कल पर जाम में एक एम्बुलेंस फंस गई। क्वींस रोड, सिरसी रोड पर सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। रामगढ़ मोड पर जलमहल तक पानी ही पानी नजर आया। डिवाइडर तक पानी में डूबे थे। इतना ही नहीं ब्रह्मपुरी नाला ओवरफ्लो हो गया। जेएलएन मार्ग, जौहरी बाजार, जलमहल, चारदीवारी और आमेर सहित कई हिस्सों में पानी भर गया।

तेज बरसात का अलर्ट

अच्छी बरसात से तापमान में कमी हुई और वातावरण में ठंडक घुल गई। बरसात का दौर रात तक जारी रहा। रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बरसात होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक रात नौ बजे तक राजधानी में 2.40 इंच बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी राजधानी में दिन भर बादल छाए रहने के साथ मध्यम से तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।