13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पश्चिमी राजस्थान में आसमान से बरसे शोले,दो दिन हलकान करेगी गर्मी

चूरू,श्रीगंगानगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान रहा 45 डिग्री पारअगले 24 घंटे धूलभरी हवा के साथ झुलसाती गर्मी का रहेगा असरवीकेंड पर मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद

Google source verification

जयपुर। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और हवा में घुली धूल के कारण गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। वहीं अगले 24 घंटे में भी प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में झुलसाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र ने वीकेंड पर प्रदेश के उत्तर पूर्वी और पश्चिम के कुछ इलाकों में बादल छाने और मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने पर गर्मी से आंशिक राहत मिलने के संकेत दिए हैं। लेकिन उससे पहले धूलभरी हवा चलने के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में दिन में पारा रिकॉर्ड स्तर तक जा पहुंचा है। बीते 24 घंटे में चूरू और श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार जा पहुंचा जो इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रहा है ।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 48 घंटे में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार है। वहीं प्रदेश में भी विंड पैटर्न में बदलाव होने और उत्तर पूर्वी दिशा से प्रदेश तक पहुंचने वाली हवा के कारण वीकेंड पर मौसम का मिजाज बदल सकता है। फिलहाल उत्तर पूर्वी जिलों में अब भी रात में तापमान सामान्य या उससे कम दर्ज हो रहा है। राजधानी जयपुर में आज तड़के से हवा में घुली धूल ने शहरवासियों को परेशान किया। वहीं सुबह शहर में करीब 19 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवा चलने पर गर्मी से थोड़ी राहत मिली। फिलहाल रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और अगले 24 घंटे में शहर के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी आने की संभावना है। शहर में आज सुबह छह बजे अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज धूलभरी हवा चलने और दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है।

प्रमुख शहरों का आज न्यूनतम तापमान
फलोदी— 32
जयपुर— 30.6
बाड़मेर— 30.2
बीकानेर— 29.7
कोटा— 29.8
अजमेर— 29.2
जोधपुर— 28.6
अलवर— 28.4
सीकर— 27.6
पिलानी— 26.5
जैसलमेर— 25.2
चूरू— 27.7
श्रीगंगानगर— 23.3
— न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में