राजधानी में एक बार फिर मौसम का मिजाज पलट गया। सुबह से आसमान में बादलों की हो रही आवाजाही के बाद…धूल भरी आंधी चली। और उसके बाद एका एक बारिश का दौर शुरु हो गया। मौसम परिवर्तन को लेकर लोगों में राहत जरुर रही क्योंकि इससे तापमान में कमी रही और गर्मी से लोगों को छुटकारा मिला। हालांकि उससे पहले दिन में उमस का सा माहौल रहा। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही राजधानी के एक हिस्से में दो एमएम बारिश हुई थी। आज फिर से मौसम के परिवर्तन बाद पारे में भारी गिरावट आई। तापमान में गिरावट के साथ लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होने जमकर इस बारिश का लुफ्त उठाया।