जयपुर। राजधानी जयपुर में भी ठंड ने प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। मैदानी इलाकों में बारिश के बाद बढ़ी ठंड और शीतलहर से लोग कांपने लगे हैं। राजस्थान के अनेक इलाकों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश व ओलावृष्टि के बाद सर्दी का असर बढ़ा है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के 21 जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम लुढ़क गया। लोग बर्फीली हवाएं चलने पर सर्दी की चुभन से बेहाल रहे। वहीं रात में गलनभरी सर्दी होने पर लोग घरों में दुबकने पर विवश रहे। आज सुबह भी जयपुर समेत कई जिलों में हल्का कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने और रात व दिन के तापमान में गिरावट होने की चेतावनी दी है।