weather update Today: फरवरी बीतने को है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में मौसम फिर बदल गया है। कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी से सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों में एक से चार मार्च के बीच बारिश हो सकती है। उधर, राजस्थान में सोमवार को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद कई जिलों में बादल छाए रहे।