Rajasthan Congress Chief Govind Singh Dotasra : राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने छुट्टी ले ली है। वो अब कुछ दिनों तक पार्टी का काम नहीं करेंगे। यानी की अगले कुछ दिनों तक ना तो डोटासरा की मौजूदगी में कोई बैठकें होंगी, और ना ही वो किसी सियासी मकसद से दौरे ही करेंगे। वजह है डोटासरा का छुट्टी में जाना… दरअसल, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए डोटासरा ने साफ़ किया है, कि वो दो-तीन दिन या चार-पांच दिन के लिए नहीं, बल्कि पूरे 10 दिन की छुट्टी पर जा रहे हैं। अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच 10 दिन के ब्रेक पर जाने की जानकारी खुद डोटासरा ने शेयर की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘आगामी 10 दिन निजी कारणों से राजस्थान से बाहर रहूंगा।’