17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जेडीए ने आशियाना बसने से पहले ही आखिर क्यों ‘उजाड़ा’, जानें माजरा

भूखंडों को जोड़कर किया जा रहा था निर्माण

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 17, 2023

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के प्रवर्तन दस्ते ने आज सुबह जोन 9 में एक निजी अस्पताल के पास स्थित गैर अनुमोदित आवासीय योजना कृष्णा विहार में 12 डुप्लेक्स सील कर दिए।

जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि कृष्णा विहार के भूखंड सं 18 से 21 लगभग 696 वर्ग गज में बिल्डर ने 8 डुप्लेक्स बना लिए। इसी तरह भूखंड सं 25 व 26 लगभग 333.34 वर्ग गज में 4 डुप्लेक्स बना लिए। इन 12 अवैध डुप्लेक्स में सीलिंग की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि अवैध व्यावसायिक निर्माण की जानकारी मिलते ही जनवरी में जविप्रा अधिनियम की धारा 32, 33 के तहत नोटिस जारी किया जाकर संबंधित को अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया। निर्माणकर्ता का जवाब असंतोषजनक पाया गया। सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर 16 मई को फिर नोटिस जारी कर अवैध 12 डुप्लेक्स के प्रवेश द्वारों पर ईंटों की पक्की दीवारें चुनवाकर पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई।