‘राजीव गांधी करियर पोर्टल’ शुरू
5 अप्रेल को सरकारी विद्यालयों में होगी कार्यशाला
जयपुर
राजीव गांधी करियर पोर्टल से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 5 अप्रेल को प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।
आपको बता दे कि राजस्थान सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘राजीव गांधी करियर पोर्टल’ शुरू किया इसके जरिए विद्यार्थियों को कॅरियर के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों एवं रोजगार पाठ्यक्रमों की जानकारी मिल सकेगी। दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 5 अप्रैल को सुबह 10:15 बजे से प्रत्येक सरकारी विद्यालय में एक आमुखीकरण कार्यक्रम में होगा। इस पोर्टल पर कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी 200 से अधिक वोकेशनल, 237 से अधिक प्रोफेशनल कैरियर के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।