दिल्ली में बच्चियों का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है… और उससे पूछताछ की जा रही है. 40 साल के आरोपी का कहना है कि बेटी न होने की वजह से वह बच्चियों को अगवा करता था. और फिर उन्हें कपड़े चॉकलेट दिलाकर उन्हें उनके घर के पास छोड़ देता था. आरोपी का कहना है कि बेटियों का प्यार पाने के लिए उसने ऐसा किया. दोनों बार अपहरण कर बच्ची को घर लाकर परिवार के साथ रखा।ऐसे में जब परिवार उससे इसका कारण पूछता तो वह कहता कि दोस्त की बेटी है और वह शहर से बाहर गया है। उसने बच्ची की जिम्मेदारी उसे सौंपी है। वह बच्ची को कभी दो या तीन दिन भी अपने घर पर रखता।वहीं अपह्त बच्चियों की मानें तो आरोपित ने उसे कोई शारीरिक और मानसिक नुकसान नहीं पहुंचाया