16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

युवा चित्रकारों को मिला प्रोत्साहन , कला से दिखाई अपनी प्रतिभा

जयपुर । युवा कलाकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से राज्य स्तरीय युवा चित्रकार प्रोत्साहन कला शिविर का आयोजन किया गया। अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने आर्ट कैंप में प्रदेश के 50 युवा कलाकारों को 15000 रूपए देने को कहां गया ।

Google source verification

तीन दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य नए कलाकारों को मंच प्रदान करना है। इसमें जयपुर, उदयपुर, सीकर, टोंक, हनुमानगढ़, पाली सहित अन्य जिलों से कलाकार शामिल हुए। शिविर में बनी सभी पेंटिंगस की प्रदर्शनी अकादमी की कला दीर्घा में आयोजित की गई।

कार्यक्रम का हिस्सा बनी मुख्य अतिथी संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ सरोज कोचर ने कहां कि तीन दिवसीय शिविर ने नए कलाकारों को एक बड़ा मंच प्रदान किया है। प्रतियोगियों की दबी हुई प्रतिभा को उजागर किया गया है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। साथ ही प्रबंधन की आशा है कि कला के माध्यम से कलाकार रोजगार से जूड़े । इसलिए उन्होनें चित्रकला से चिकित्सा को प्रोत्साहन देने की बात कही।

युवा कलाकारों ने बताया कि यहां हमें अपनी कला कौशल को दिखाने के लिए एक मंच मिला । अकादमी की ओर से तीन दिन तक रहने खाने की सभी सुविधा उपलब्ध करवाई गई । ऐसे जिलों से कलाकारों को शामिल किया गया जिनको यहां आकर काम करना एक सपने जैसा लगता था। इस कला शिविर की वजह से कलाकारों ने पेंटिंग के जरिए अपने भावों को प्रदर्शित किया साथ ही यह कलाकृतियां प्रदर्शनी की शान बनी।