जैसलमेर. जिले भर में दस दिन तक चले गणेशोत्सव के बाद गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। स्वर्णनगरी में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब पहुंचे। डीजे की धुनों पर थिरकते युवा, गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ, जय गजानन्द महाराज, देवा ओ देवा जैसे जयकारे करते और गुलाल व अबीर उड़ाते उत्साहित श्रद्धालु…। उत्साह का यह माहौल गुरुवार को जैसलमेर में निकाली गई शोभा यात्राओं में देखने को मिला। शहर की कई गलियों व मोहल्लों से आदमकद विशाल गणेश प्रतिमा की सवारी ज्यों ही विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी तो दर्शन करने लोगों की भीड़ उमड़ी। शोभा यात्रा सदर बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड, गड़ीसर रोड होती हुई गड़ीसर तालाब पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गणेश प्रतिमा का विर्सजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गृह क्लेश दूर होने, रिद्धि-सिद्धि बनाए रखने और सभी को सद्ïबुद्धि देने की प्रार्थनाएं की गई।