जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर में गुरुवार सायं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में नगर क्षेत्र के स्वयंसेवकों का पथ संचलन पूर्ण अनुशासित अंदाज में निकाला गया। शहर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से पथ संचलन निकला और हनुमान चौराहा, गांधी चौक, कचहरी मार्ग, सदर बाजार, गोपा चौक, आसनी पथ, मदरसा मार्ग से होते हुए बाहरी क्षेत्र से होते हुए पुन: पूनम स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुआ। पथ संचलन के सबसे आगे भारतमाता की तस्वीर लगा वाहन चल रहा था।