31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: करंट लगने से 11 भेड़ें और 70 बकरियां मरी

नाचना नहरी क्षेत्र के सतारू फांटा के पास मंगलवार को विद्युत तार टूटने से करंट 11 भेड़ें और 70 बकरियां करंट की चपेट में आने से काल का ग्रास बन गई।

Google source verification

नाचना नहरी क्षेत्र के सतारू फांटा के पास मंगलवार को विद्युत तार टूटने से करंट 11 भेड़ें और 70 बकरियां करंट की चपेट में आने से काल का ग्रास बन गई। 70 एनयूडी के किसान जाकुब खां पुत्र फरीद खान के खेत में बने पशु बाड़े के ऊपर मंगलवार सुबह 6 बजे बिजली के पोल से 11 केवी लाइन की तार टूटकर गिरने से 11 भेड़ें 70 बकरियां मर गई। सूचना पर पुलिस थाना नाचना से कांस्टेबल शेर मोहम्मद पशु चिकित्सक डॉ. राजकुमार गुप्ता व विद्युत निगम नाचना के जेईएन सुभाष चौधरी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। किसान जाकुब खां ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6 बजे विद्युत लाइन के पोल से तार टूटकर पशु बाड़े के ऊपर जाकर गिरी पशु बाड़े के चारों ओर लोहे की तारबंदी की हुई थी, जिसमें करंट फैल गया। हादसे में भेड़ें और बकरियां करंट लगने से काल का ग्रास बन गई।