जैसलमेर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। इसमें 85 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुना गया। डॉ. सिंह ने अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा, ताकि जनसुनवाई की वास्तविक उपयोगिता सिद्ध हो सके। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों और जिलास्तरीय अधिकारियों को लंबित मामलों की संतोषजनक जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।