29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: स्कूल का प्रवेश द्वार गिरा… 7 साल के बच्चे की मौत

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में पूनमनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनम नगर का प्रवेश द्वार गिरने से सोमवार को 7 वर्षीय अरबाज खां पुत्र तालब खां की मौत हो गई।

Google source verification

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में पूनमनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनम नगर का प्रवेश द्वार गिरने से सोमवार को 7 वर्षीय अरबाज खां पुत्र तालब खां की मौत हो गई। हादसे में विद्यालय में कार्यरत शिक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। एक बालिका को भी चोट आई हैं। बच्चे की मौत से गुस्साए परिवारजन और अन्य ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर ही शव रख कर धरना शुरू कर दिया। बाद में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की समझाइश पर शव उठाया गया। गौरतलब है कि अरबाज के पिता तालब खां का निधन कोरोना काल में हो चुका है। जानकारी के अनुसार यह प्रवेश द्वार साल 2017-18 में ग्राम पंचायत पूनमनगर (हाबूर) की तरफ से बनवाया गया था।

छुट्टी के बाद बहन को लेने गया था अरबाज
अरबाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनमनगर में पहली कक्षा में अध्ययनरत था। दोपहर 1 बजे जब छुट्टी हुई तब वह पास ही स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाली अपनी बहन मधु को लेने वहां पहुंचा। स्कूल के प्रवेश द्वार के पास पहुंचते ही द्वार का पिलर उस पर गिर गया। हादसे में शिक्षक अशोक कुमार सोनी (40) पुत्र केसरीमल और एक अन्य छात्रा प्रिया (5) पुत्री महेंद्र कुमार भी घायल हो गए। अशोक कुमार के दोनों पांवों व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई, जबकि प्रिया की हालत सामान्य बताई जाती है। घायल शिक्षक अशोक को जिला मुख्यालय स्थित जवाहर चिकित्सालय पहुंचाया गया।