जैसलमेर. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सीमांत जैसलमेर जिले में मौसम के मिजाज यकायक इतने बदल गए कि एयरकंडीशनर चलाने की नौबत बताने वाले शहरी एकदम से ठिठुरन महसूस करने लगे। स्वर्णनगरी में रविवार तडक़े करीब 5 बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। इसके साथ तेज गति की ठंडी हवाएं चलीं और मौसम एकदम से परिवर्तित हो गया। शहर घूमने पैलेस ऑन व्हील्स से पहुंचे देशी-विदेशी मेहमान तो बरसाती और गरम कपड़े पहने दिखाई दिए। पूर्वाह्न दो बार और एक बार दोपहर के समय धीमी व तेज बूंदाबांदी से शहर की सडक़ें तरबतर हो गईं। दिन में धूप भी नाममात्र के लिए खिली और सारे समय आकाश पर बादलों ने लंगर डाले रखा।