24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालौन

ट्रांसफार्मर में विस्फोट से लगी आग, 1 कार सहित 5 वाहन जलकर खाक, मचा हड़कंप

आग का यह नजारा उरई के जिला जजी के बाहर का है, जहां गेट नंबर 2 पर लगे एक ट्रांसफार्मर में गर्मी के कारण विस्फोट हुआ...

Google source verification

जालौन. उरई जिला जजी के गेट नंबर 2 पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब गेट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट हो गया, जिस कारण उसमें आग लगी। विस्फोट होने के कारण ट्रांसफार्मर के नीचे रखी आधा दर्जन गाडियां भी आग की चपेट में आ गई। आग को देख वहां अफरा-तफरी मच गई और मौजूद वकीलों ने तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर सर्विस के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक चार पहिया वाहन सहित आधा दर्जन वाहन आग से पूरी तरह जल गये थे।


ट्रांसफार्मर में विस्फोट से हड़कंप

आग का यह नजारा उरई के जिला जजी के बाहर का है, जहां गेट नंबर 2 पर लगे एक ट्रांसफार्मर में गर्मी के कारण विस्फोट हुआ। विस्फोट होते ही वहां पर अधिवक्ताओं और मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ट्रांसफार्मर में विस्फोट की वजह से आग लग गई और उसके कारण ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी एक कार के साथ रखी 4 बाईक चपेट में आ गई और धू-धू कर जले लगी। जिसे देख वहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई साथ ही इसकी सूचना में दमकल कर्मियों को दी। इसकी सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर फायर सर्विस की गाड़ी लेकर पहुंचे और उन्होने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्विफ्ट कार के साथ 4 बाईके धू-धू कर जल चुकी थी। फायर सर्विस इंस्पेक्टर अमर पाल सिंह ने बताया की आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है और इसमें 5 वाहन पूरी तरह जल गये थे।