22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर

Video: एसीबी ने जेईएन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

#ACB Rajasthan

Google source verification

जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नगरपालिका बिलाड़ा के कनिष्ठ अभियंता पप्पुराम बैरवा को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बैरवा कच्ची बस्ती योजना में मौका रिपोर्ट तैयार कर पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

नगरपालिका बिलाड़ा से जारी हो चुके पट्टे में नया क्षेत्रफल बढ़ाया गया। परिवादी गणपतलाल द्वारा नियमन शुल्क एवं लीज राशि जमा कराने के बावजूद नए पट्टे के सीमांकन एवं पट्टा जारी कराने की कार्यवाही की एवज में पप्पुराम रिश्वत की मांग कर रहा था। परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी। सोमवार को परिवादी नगर पालिका कार्यालय में ही रिश्वत लेकर पहुंचा और पप्पुराम को दी। एसीबी जोधपुर की निरीक्षक अनु चौधरी और उनकी टीम ने इशारा पाकर पप्पुराम को पकड़ लिया। उसकी पेंट की जेब से दस हजार रुपए बरामद किए गए।