21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर

जालोर में पुलिस कांस्टेबल की इसलिए हुई मौत

मडग़ांव में हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Google source verification

जालोर. जालोर जिले के मडगांव निवासी राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल वालाराम मेघवाल की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगडऩे के बाद शनिवार को उसे गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। देर रात शव को जालोर लाया गया और रविवार सवेरे राजकीय सम्मान के साथ मडग़ांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल वालाराम मेघवाल जालौर जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय में सुरक्षा के लिए गार्ड के रूप में ड्यूटी पर लगा हुआ था। इस दौरान शनिवार को गर्मी की वजह से चक्कर आने लगे और उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। रविवार को कांस्टेबल के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग, हैड कांस्टेबल टीकम राम, नाथूपुरी, शांतीलाल, चुन्नीलाल, लक्ष्मीनारायण, जीतुसिंह, सुनील कुमार, पूर्व सासंसद पारसाराम मेघवाल, विरमराम दहिया, अमृत लाल दहिया, मदन लाल दहिया, जीवाराम, भोमाराम, रामस्वरुप विसनोई व मृतक के पिता आसाराम मेघवाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।..