18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर

4 साल बाद जोधपुर-जयपुर फ्लाइट दो फरवरी से

Jodhpur Airport - उदयपुर-जयपुर के बाद प्रदेश की दूसरा इंट्रास्टेट फ्लाइट- जालोर के लोग ट्रेन से सुबह जोधपुर पहुंचकर जा सकेंगे जयपुर

Google source verification

जालोर. करीब चार साल बाद जोधपुर और जयपुर के मध्य एयर कनेक्टिविटी शुरू होने जा रही है। एयरलाइंस कम्पनी इंडिगो अपनी फ्लाइट दो फरवरी से शुरू करेगी जो सप्ताह में शनिवार और रविवार को छोड़कर पांच दिन संचालित होगी। वर्तमान में राजस्थान में केवल उदयपुर और जयपुर के मध्य ही दो इंट्रा स्टेट फ्लाइट कनेक्टिविटी है। शेष जिलों में इंटर डिस्टि्रक एयर कनेक्टिविटी नहीं है। जोधपुर-जयपुर के बीच फ्लाइट शुरू होने से जालोर के ग्रेनाइट उद्यमियों को भी फायदा होगा। वे आसानी से जयपुर और फिर वहां से दिल्ली की कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ सकेंगे।

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई7406 सुबह 9.55 बजे जोधपुर से रवाना होगी जो एक घण्टे में जयपुर छोडेगी। यात्री वहां 10.55 बजे पहुंच जाएंगे। वापसी में जयपुर से फ्लाइट संख्या 6ई7131 सुबह 11.15 बजे जयपुर से उड़ेगी जो दोपहर 12.15 पर जयपुर ले जाएगी। कुल मिलाकर अब जोधपुर से दस शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी हो गई है। जोधपुर से जयपुर के अलावा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चैन्नई, बेलगाम, अहमदाबाद, इंदौर के लिए फॅ्लाइट संचालित हो रही है।

किराया 3 हजार रुपए
जोधपुर-जयपुर के मध्य हवाई यात्रा का न्यूनतम किराया 2999 रुपए है। एयर ट्रेफिक के अनुसार एयरलाइंस कम्पनी यात्रियाें से 3500 से लेकर 4000 रुपए तक लेगी।

अगस्त 2018 में थी अंतिम फ्लाइट
इससे पहले जोधपुर-जयपुर के बीच स्थाई एयर कनेक्टिविटी अगस्त 2018 तक थी। सुप्रीम एयरलाइंस पूरे प्रदेश में इंट्रा स्टेट सेवाएं दे रही थी। लेकिन अगस्त 2018 में उसका विमान श्रीगंगानगर एयरपोर्ट पर दीवार से टकरा गया था जिसके बाद पूरे प्रदेश में उसकी सेवाएं ठप हो गई। इसके बाद इक्का-दुक्का बार स्पाइस जेट ने जयपुर-जोधपुर की एयर कनेक्टिविटी का प्रयास किया था लेकिन पूर्णत सफल नहीं हुई।

जालोर के लोग ट्रेन के जरिए जुड़ सकेंगे
जालोर के उद्यमी व आम लोगा ट्रेन के जरिए जोधपुर तक यात्रा करके बाद में फ्लाइट से जयपुर पहुंच सकेंगे। फ्लाइट सुबह 9.55 बजे है। जालोर से अलसुबह 4.21 बजे प्रतिदिन साबरमती ट्रेन, सुबह 4.53 बजे सोमवार व गुरुवार दादर-बीकानेर, सुबह 4.53 बुधवार व शनिवार को दादर-भगत की कोठी और सुबह 5.18 गांधीधाम जोधपुर चलती है जो फ्लाइट समय से पहले जोधपुर छोड़ देगी।