जोधपुर. नोतपा के नौ दिन शुक्रवार को पूरे हो रहे हैं। सामान्यत: इन दिनों भीषण गर्मी पड़ती है लेकिन इस साल नोतपा में आए एक साथ तीन पश्चिमी विक्षोभों के कारण बादल-बरसात और आंधी का मौसम बना रहा, इससे तापमान 35 डिग्री तक भी नहीं पहुंच गया। दो तीन दिन तो पारा तीस डिग्री के भीतर आ गया और मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक बादल-बारिश व आंधी का मौसम बना हुआ है, हालांकि इसकी तीव्रता कम रहेगी।
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ 25 मई को नोतपा शुरू हुआ था जो दो जून तक था।
ज्योतिष के अनुसार इस दौरान सूर्य की सीधी किरणें पड़ने के कारण भयंकर गर्मी पड़ती है लेकिन इस मौसम उलट गया और नोतपा ठंडा साबित हुआ।
सुबह आई 33 किमी प्रति की हवा, शाम को उमस
सूर्यनगरी में अलसुबह तेज हवाएं चली। सुबह करीब पांच बजे हवा की रफ्तार 33 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई हालांकि कुछ ही देर में हवा शांत हो गई लेकिन हवा की गति अधिक रहने से दरवाजे व खिड़कियां आवाज करने लग गई और लोगों की नींद खुल गई। वैसे न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा। सुबह मौसम ठीक रहा लेकिन दिन चढ़ने के साथ हवा में अत्यधिक नमी के कारण उमस बढ़ने लगा। वातावरण में आर्द्रता का स्तर 77 से 49 प्रतिशत रहा। दोपहर में भयंकर उमस व्याप्त हो गई। अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा, बावजूद इसके उमस ने हलकान किए रखा।
आगे क्या
– 2 जून को छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज हो सकती है।
– 3 व 4 जून को एक बार पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। यह राज्य के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों में आगामी 5-6 जून तक जारी रहने की संभावना है।
– 7 व 8 जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।