jammu kashmir : जम्मू विश्वविद्यालय की ओर से से आयोजित कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में कहा कि रश्मिरथी सिर्फ हमारा प्राचीन इतिहास नहीं है। यह धार्मिकता और धर्म के प्राचीन मूल्यों का प्रतीक है जो बदलते भू-राजनीतिक हालात में पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि दिनकर अतुलनीय हैं। उनकी कविताएं कालजयी हैं और हर छंद अस्तित्व को समर्पित है। उन्होंने अपने महाकाव्य में तीव्र भावनाएं जगाई हैं और राष्ट्र उनके शब्दों के माध्यम से गीत गा सकता है। हमारे पूर्वजों और महान योद्धाओं ने दिनकर के अमर व्यक्तित्व के माध्यम से अपनी भावनाओं को आवाज दी है।