28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू

jammu kashmir : भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित रहा नाट्य ‘रश्मिरथी’

jammu kashmir : जम्मू विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को रश्मिरथी नाट्य का मंचन किया गया। रामधारी सिंह दिनकर की महाकाव्य की प्रस्तुति सशस्त्र बलों के उन वीरों को समर्पित थी, जिन्होंने आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान को सबक सिखाया तथा साहस, बलिदान, पराक्रम और न्याय का परिचय दिया।

Google source verification

jammu kashmir : जम्मू विश्वविद्यालय की ओर से से आयोजित कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में कहा कि रश्मिरथी सिर्फ हमारा प्राचीन इतिहास नहीं है। यह धार्मिकता और धर्म के प्राचीन मूल्यों का प्रतीक है जो बदलते भू-राजनीतिक हालात में पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि दिनकर अतुलनीय हैं। उनकी कविताएं कालजयी हैं और हर छंद अस्तित्व को समर्पित है। उन्होंने अपने महाकाव्य में तीव्र भावनाएं जगाई हैं और राष्ट्र उनके शब्दों के माध्यम से गीत गा सकता है। हमारे पूर्वजों और महान योद्धाओं ने दिनकर के अमर व्यक्तित्व के माध्यम से अपनी भावनाओं को आवाज दी है।