jammu kashmir : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली में jammu kashmir पर सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में jammu kashmir के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आतंकवाद को पूरी तरह से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। अमित शाह ने jammu kashmir में सभी सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश लगाने का लक्ष्य रखकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।