19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू

Video: दुनियां के दूसरे सबसे ठंडे इलाके ‘द्रास’ की दास्तां, लोग कैसे जी रहे हैं जिंदगी?

Watch Video: (Jammu And Kashmir Weather) कारगिल जिले (Kargil Weather) में पड़ने (Weather News) वाला द्रास दुनिया (Coldest Place In India) का दूसरा (World Place In India) सबसे ठंडा इलाका बताया जाता है, स्थानीय (Jammu And Kashmir Snowfall Video) लोगों से (Ladakh Snowfall Video) बात (Kargil Snowfall Video) करने (Dras Snowfall Video) पर उन्होंने (Dras In Winter) बताया हाल...  

Google source verification

(जम्मू,योगेश): जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में पानी जम के बर्फ बन चुका है इसी से समझा जा सकता है कि यहां कितनी ठंड है। कश्मीर और लद्दाख में कई जगहों का तापमान बहुत दिनों से शून्य से नीचे चल रहा है। द्रास सेक्टर में भी ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। द्रास में गुरुवार रात सबसे ठंड रात के रूप में दर्ज की गई। जिसका न्यूनतम तापमान – 30 डिग्री रहा। लगातार बढ़ रही ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक सामान्य दिन सुबह दस बजे शुरू होता है। लोग शाम ढ़लने से पहले ही घर पहुंचने की कोशिश में लग जाते हैं। मौसम विभाग ने इस 21 दिसम्बर तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना व्यक्त की है। जाहिर है तापमान में और भी गिरावट हो सकती है। कश्मीर घाटी में तो कोई ऐसी जगह नहीं रही जहां तापमान शून्य से ऊपर दर्ज हुआ हो।

जम्मू-कश्मीर की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें: कश्मीरी युवाओं को इंटरनेट की दुनिया में ले जाती है यह स्पेशल ट्रेन