Cg Vyapam 2025: आमीन परीक्षा में व्यापम के कड़े नियमों से परीक्षार्थी परेशान हैं। ठंड के बावजूद स्वेटर पहनकर एग्जाम देने की अनुमति नहीं है। स्वेटर में जेब होने पर बाहर ही उतारना पड़ रहा है। कपड़ों के रंगों पर भी सख्ती होने से विद्यार्थी हल्के रंग के कपड़े ढूंढने में जूझते नजर आए।