जौनपुर. ज़िले में आज से तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग गुरू बाबा रामदेव नगर के टीडी कालेज मैदान मे आज सैकड़ो लोगो को एक साथ योगा का अभ्यास कराया।
जीवन मे लोगो को योगा से कैसे स्वस्थ्य रहा जा सके इसके लिए गुरूमंत्र भी रामदेव ने दिया। आपको बता दें कि बाबा राम देव जौनपुर में कल शाम को ही पहुंच गये थे और आज सुबह पांच बजे से सात बजे तक योगाअभ्यास कराया गया। शाम को शाहगंज तहसील मे बाबा का योग शिविर चलेगा। योग शिविर मे भाग लेने वाले महिला, पुरूष, बच्चे भी थे। सभी वर्गो के लोगो ने बाबा के योगा शिविर मे हिस्सा लिया। इस दौरान बाबा राम देव पंतजलि के कुछ प्रोडक्ट का भी प्रचार मंच से किया।
By Javed Ahmad