कालीदेवी. ग्राम रामा में फॉरेस्ट चौकी के सामने 2 बाइक की आमने- सामने भिडंत हो गई, जिसमें 1 बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार करण पिता जंगलिया लोहार (50) निवासी राजगढ़ ( धार ) अपने साले करण पिता हरी लोहार (38) निवासी राजगढ़ के साथ ग्राम पिटोल किसी काम के सिलसिले में गया था। वापस आते वक्त ग्राम रामा फॉरेस्ट चौकी के सामने उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया । प्रत्यक् दर्शियों रमेश और कालू द्वारा बताया गया कि एक बाइक झाबुआ तरफ से आ रही थी और राजगढ़ तरफ जा रही थी , दूसरी बाइक जिसको स्कूल के बच्चे राजगढ़ तरफ से रॉन्ग साइड तेज गति से चलाकर ले जा रहे थे , दोनों में आमने- सामने भिडंत हो गई । इसमे राजगढ़ निवासी करण पिता जंगलिया (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका ***** एवं दूसरे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं करती कार्रवाई
घटना के दौरान पल्सर बाइक स्कूली बच्चे तेजगति से चला रहे थे । ये लडक़े कालीदेवी उत्कृष्ट स्कूल में पढऩे के लिए ग्राम आंबा (पीथनपुर) से आते हैं । इसी स्कूल में पढऩे वाले अन्य लडक़े भी स्कूल में बाइक लेकर आते हैं। ये बच्चे कस्बे में तेज गति से अपनी बाइक से निकलते हैं, जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस से कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस इनपर कोई कार्रवाई नहीं करती है। फिलहाल मामले में कालीदेवी पुलिस ने पल्सर बाइक चला रहे स्कूली छात्र के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है ।