झालावाड़. भवानीमंडी के एक निजी अस्पताल में गुरुवार सुबह एक युवक व उसकी महिला मित्र की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने बारह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी भैरूलाल गुर्जर समेत तीन जनें वारदात के बाद रावतभाटा में जाकर एक धर्मशाला में सो गए थे। देर रात पुलिस की एक टीम ने उनकी लोकेशन ट्रेस करते हुए उन्हें सोते हुए दबोच लिया। एक अन्य आरोपी को रामगंजमंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। वारदात के बाद आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक ऋ चा तोमर ने बताया कि अस्पताल में जीतेन्द्र उर्फ जीतू और उसकी महिला मित्र अनिता कंवर की हत्या के बाद हमलावरों के रावतभाटा की तरफ जाने का इनपुट मिला था। मुख्य आरोपी भैरूलाल गुर्जर का मोबाइल लोकेशन चालू थी। ऐसे में पुलिस की एक टीम ने रावतभाटा के होटलों और धर्मशाला में उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक धर्मशाला में पुलिस ने दबिश दी। यहां एक कमरे में आरोपी भैरूलाल गुर्जर, करण गुर्जर और दिनेश भील को धर दबोचा। उनके एक साथी शाहनूर उर्फ नूरा खान को रामगंजमंडी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भैरू, दिनेश भील, करण गुर्जर तथा शाहनूर उर्फ नूरा तीनों योजना बनाकर कार से अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जितेन्द्रसिंह व उसकी महिला मित्र पर चाकू व डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जितेन्द्र ने झालावाड़ लाते समय दम तोड़ दिया। इस वारदात के षड्यंत्र में बल्लू गुर्जर, संजू गुर्जर, रमेश गुर्जर, अमर गुर्जर, राहुल गुर्जर और अन्य साथी भी थे, जो रैकी कर रहे थे।
वारदात के बाद भैरू गुर्जर, करण गुर्जर और दिनेश भील कार से रावतभाटा की तरफ निकल गए, जबकि वारदात के दौरान चाकू लगने से घायल नूरा खान इलाज केलिए रामगंजमंडी चला गया। वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज देखने पर नूरा खान की पहचान हुई। एक अन्य आरोपी बल्लू गुर्र्ज मौके पर नहीं था, लेकिन इस वारदात में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
केस ऑफि सर स्कीम में लेंगे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा। ताकि अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। इस मामले की जांच के लिए स्पेशल जांच टीम का गठन किया है।
बीच बचाव में गई अनिता की जान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात के समय आरोपियों का टारगेट जितेंद्र उर्फ जीतू ही था। जब आरोपियों ने जीतू पर हमला किया तो अनिता उसके बीच बचाव करने लगी।इस दौरान अनिता के गले में चाकू लगा और वह गंभीर घायल होकर अस्पताल परिसर में ही गिर गई। इस दौरान ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।