झालावाड़। राजपूत समाज के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग करने के आरोप पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन को पदमुक्त करने की मांग को लेकर करणी सेना का 6 दिनों जारी धरना शुक्रवार दोपहर को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा स्वीकार करने के बाद समाप्त हुआ। धरने की अगुवाई कर रहे जीवन सिंह शेरपुर ने बताया कि समाज के खिलाफ अमर्यादित भाषा इस्तेमाल करने को लेकर समाज के द्वारा भाजपा के जिलाध्यक्ष हटाने को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार दोपहर बाद समाज की मांग को मानते कर भाजपा प्रदेशकार्यकारणी ने जिलाध्यक्ष का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद धरना समाप्त किया जाता है। राजपूत समाज के युवा समेत समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा सहयोग कर इस कार्य मे अहम भूमिका निभाई यह समाज ही नही बल्कि सम्पूर्ण 36 कौमों की जीत है। हम जिस भी राजनीति दल को समर्थन करे अगर उसके ही जिम्मेदार पदाधिकारी इस तरह समाज पर टिप्पणी करें तो हम लोग बर्दाश्त नही करेंगे यह जीत सत्य की हुई है। सम्पूर्ण समाज खुशी जाहिर करते हुए धरना समाज करता है।
प्रतिनिधि मंडल लेकर आया इस्तीफा मंजूर की कॉपी
राजपूत समाज का प्रतिनिधि मंडल झालावाड़ सांसद कार्यालय पर शुक्रवार दोपहर को भाजपा जिलाध्यक्ष के मंजूर इस्तीफे की कॉपी लेकर पहुँचा जिसके बाद धरना स्थल पर बैठे करणी सेना के पदाधिकारियों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की गई। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में रिटायर्ड कलक्टर अमरसिंह कोटा, भंवर सिंह घाटी, राजपूत समाज झालावाड़ जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह झाला, भाजपा नेता अर्जुनसिंह गौड़, नगर परिषद चेयरमैन प्रदीप सिंह राजावत, समेत अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।