25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

रानीपुुरिया को काले झंडे दिखाए, समर्थक-विरोधी हुए आमने-सामने

टकराव टाला : मनोहरथाना में पुलिसकर्मी बने दीवार

Google source verification

मनोहरथाना विधानसभा में शुक्रवार को जनसम्पर्क के लिए पहुंचे भाजपा प्रत्याशी गोविंद रानीपुरिया को मनोहरथाना कस्बे में विरोध का सामना करना पड़ा। यहां उनके कुछ विरोधियों ने नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए। यह देखकर रानीपुरिया के समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के बीच दीवार बनकर टकराव टाला।


कस्बे में जनसम्पर्क करते हुए रानीपुरिया अपने समर्थकों के साथ जब बस स्टैंड पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कुछ लोग ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उन्हें काले झंडे हवा में लहराए। यह देखकर रानीपुरिया के समर्थक भी आवेश में आ गए और नारेबाजी करने लगे। रानीपुरिया ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता उनके पक्ष में एकजुट है। जो विरोध कर रहे हैं। वे दूसरी पार्टी के लोग हैं। ये लोग मुझे टिकट मिलने के बाद अपनी हार मानकर चल रहे हैं। इससे बौखलाकर वे अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं ।

 

समर्थकों के साथ अनिल जैन आज करेंगे बैठक
खानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याक्षी बदलने की मांग को लेकर शनिवार को बकानी बस स्टैंड के समीप मैदान में पूर्व विधायक अनिल जैन समर्थकों के साथ बैठक करेंगे। इसमें भाजपा प्रत्याक्षी का टिकट बदलने की मांग की आलाकमान से की जाएगी। भाजपा कार्यकर्ता मनोहरलाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को दोपहर एक बजे बैठक होगी। इसमें विधानसभा क्षेत्र के खानपुर, सारोला, पनवाड़, मंडावर, बकानी, रटलाई, रीछवा, तीनधार, अकतासा, नसीराबाद, बड़बड़, सलावद आदि कई गांवों के भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे।