26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

64.07 फीसदी लक्ष्य प्राप्तकर, आयुष्मान कार्ड बनाने में झालावाड़ चौथे स्थान पर

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज के लिए जरूरी आयुष्मान कार्ड बनाने में झालावाड़ ने रेकॉर्ड सफलता हासिल की है। जिले में 5 लाख 81 हजार 969 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य था। इसके मुकाबले शुक्रवार शाम तक 3 लाख 72 हजार का आंकड़ा पार कर लिया गया। यह जिले को आवंटित लक्ष्य का लगभग 64.07 प्रतिशत है, जो राजस्थान में चौथे स्थान है।

Google source verification

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज के लिए जरूरी आयुष्मान कार्ड बनाने में झालावाड़ ने रेकॉर्ड सफलता हासिल की है। जिले में 5 लाख 81 हजार 969 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य था। इसके मुकाबले शुक्रवार शाम तक 3 लाख 72 हजार का आंकड़ा पार कर लिया गया। यह जिले को आवंटित लक्ष्य का लगभग 64.07 प्रतिशत है, जो राजस्थान में चौथे स्थान है। हालांकि पूरे प्रदेश में झुझूनु प्रथम व भीलवाड़ा दूसरे व टोंक तीसरे स्थान पर है। हाड़ौती में झालावाड़ प्रथम व प्रदेश स्तर पर चौथे स्थान पर बना हुआ है। कार्ड बनाने से इलाज की सुविधा- योजना के तहत पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वहीं, इस योजना में पंजीकृत परिवार के सदस्यों को देश भर के चिन्हित सरकारी व निजी अस्पतालों में अभी तक 5 लाख रुपए तक के नि: शुल्क इलाज का प्रावधान है। इसमें कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग,डेंगू, चिकिनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस एवं मोतियाबिंद सहित अन्य चिन्हित गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है।

दिन में दो बार समीक्षा-

पूरे राज्य में झालावाड़ के चौथे स्थान पर रहने का सबसे बड़ी वजह बार-

बार मीटिंग कर समीक्षा करना रहा। पहली मीटिंग सुबह दस बजे होती। इसमें सीएमएचओ सभी बीसीएमओ से आज की कार्ययोजना व लक्ष्य बताते। शाम को फिर समीक्षा मीटिंग होती। इसमें किसके लक्ष्य पूरे हुए, जहां कम हुए उनके कारणों को जानकर समाधान किया गया। आमजन को कार्ड के फायदे बताए गए। इससे झालावाड़ जिले की रैंकिंग सुधर रही है।

हाड़ौती में कौन कहां-

जिला स्थान लक्ष्य कार्ड बनाए

झालावाड़ चौथा 581969 372845

बारां 8 वां 610363 371555

कोटा 27वां 602066 299012

बूंदी 29वां 487489 240165

झुझुंनू प्रथम स्थान पर-

आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में तय लक्ष्य का 83.78 फीसदी लक्ष्य पूरा कर झुझूनु प्रथम,66.02 प्रतिशत पूरा क भीलवाड़ा दूसरे व टोंक 65.44 प्रतिशत पूरा कर तीसरे तथा 64.07 प्रतिशत कार्य पूरा कर झालावाड़ दूसरे, वहीं डूंगरपुर जिला सबसे फिसड्डी रहा है। अलवर 31 वें नंबर पर है। मुख्यमंत्री का गृह जिला भरतपुर 15वें नंबर पर है। जबकि चिकित्सामंत्री का जिला जोधपुर 23 वें नंबर पर है।

इन्हे दिया गया लक्ष्य-

झालावाड़ जिले में आष्युमान भारत कार्ड बनाने के लिए आशा सहयोगनी को 10 घर का तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5 घर प्रतिदिन तथा एएनएम को प्रतिदिन 150 से 200 घरों की मॉनिटरिंग का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य अनुसार प्रतिदिन काम करने के बाद झालावाड़ की रैंक चौथे स्थान पर आई।

इनका कहना है-

सीएमएचओ ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए दिन में दो बार फोन करके जानकारी लेता था। जहां कमजोरी मिली,उसे दूर किया गया। शिविरों का इंतजार नहीं किया।इसमें हमारी आशा, एनएनएम, आशा सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अच्छा रोल रहा। पूरे सभी स्टाफ की मेहनत से यह सफलता मिली है। हमारा प्रयास है शीघ्र में नंबर एक में आएं, इसके लिए मेहनत कर रहे हैं।